अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां जगत जननी माता नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा जी के प्रकटोत्सव कार्यक्रम 15 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ पूरे अमरकंटक नगर क्षेत्र में मनाया जा रहा है । मां नर्मदा जयंती के कार्यक्रम के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर महोदय श्री आशीष वशिष्ठ जी के नेतृत्व में एवं पुष्पराजगढ़ एसडीम महोदय श्री दीपक पांडेय के संरक्षण में पूरे नगर में तैयारी बड़े जोरों शोरों से चल रही है , जहां प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है , वही स्थानीय नागरिकों , युवाओं , महिलाओं ने मां नर्मदा जयंती के लिए अपनी-अपनी तैयारीया शुरू कर दी है । नगर के युवाओं के द्वारा पूरे नगर में साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है । वहीं स्थानीय प्रशासन नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चैन सिंह परस्ते जी एवं उपयंत्री देवल सिंह बघेल जी के नेतृत्व में पूरे नगर की साफ सफाई और नगर की सजावट में लाइटिंग , टेंट की व्यवस्था और जगह-जगह पर होल्डिंग की लगाने की कमान अपने हाथों में ले रखी है । इसी तरह अमरकंटक विकास प्राधिकरण एवं नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण को रंग रोगन का काम एवं लाइटिंग का काम सब इंजीनियर सुमित चौकसे के तत्वाधान में पूरे जोश के साथ किया जा रहा है । पूरे नगर में एक अतिरिक्त उत्साह का वातावरण का माहौल बना हुआ है । नर्मदा जयंती कार्यक्रम तीन दिवसीय चलेगा जिसमें प्रथम दिवस माता श्री नर्मदा जी की भव्य विशाल शोभायात्रा श्री नर्मदा मंदिर प्रांगण से होते हुए पंडित दीनदयाल चौक से वापस पूरे नगर भ्रमण पश्चात पुनः नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक में समाप्त होगी , तत्पश्चात अखंड संकीर्तन ”ओम नमो नर्मदा माई रेवा – पार्वती वल्लभ सदा शिवा ” का आयोजन प्रारंभ होगा जो अखंड 24 घंटा चलेगा उसके पश्चात शाम 5:30 से सारेगामा फिल्म शरद शर्मा का विशेष रात्रि जगराता का आयोजन भी होगा एवं 16 तारीख नर्मदा जयंती के पावन पर्व दिवस पर माता श्री नर्मदा जी का विशेष श्रृंगार के उपरांत पूजन अर्चन के बाद विशाल कन्या पूजन , प्रसाद वितरण कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को विशाल भंडारे रूपी प्रसाद का आयोजन समिति के द्वारा किया जायेगा । संध्या कालीन उद्गम स्थल कुण्ड में माता श्री नर्मदा जी की महाआरती श्री नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारीयों के द्वारा किया जायेगा एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी संस्कृति विभाग के द्वारा किया जा रहा है एवं इसी तरह कार्यक्रम के अंतिम दिवस 17 तारीख को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री नर्मदा प्रकटोत्स्व समिति के द्वारा किया जाएगा । श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा माता नर्मदा जी की कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति बनाए जाने की अपील भी स्थानीय एवं जिले के तथा प्रदेश के नागरिकों से की है ।।
अमरकंटक मां नर्मदा जयंती महोत्सव 15 से 17 फरवरी तक होगा आयोजन
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मोपेड को बस ने मारी ठोकर,तीन की हालत चिंताजनक
Raajdhani News
मध्य प्रदेश सरकार के कदम का स्वागत
Raajdhani News
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का हुआ आगाज
Raajdhani News