अनूपपुर। 5 दिन से लापता अधेड़ की खेत में मिली सर कटी लाश, सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, 48 वर्षीय अधेड़ रघुवर सिह की मिली लाश, म्रतक रघुवर सिह के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत मे मिली सर कटी लाश, हत्या की आशंका, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से ग्रामीण रघुवर की सर पर वार कर किया सर धड़ से अलग, 5 दिन से लापता था ग्रामीण रघुवर, 5 दिन पहले घर से रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने निकला था ग्रामीण रघुवर, मामले की जानकरी लगगते ही मौके पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में जुटी, अंधी हत्या के लिए शहड़ोल पुलिस जोन डीसी सागर ने की 30 हजार के इनाम की घोषणा। डीसी सागर ने हत्या के आरोपी की सूचना देने वाले को 30 हजार के इनाम की घोषणा, अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरीचंदास की घटना।
राजेन्द्रग्राम के शिवरीचंदास में मिली सर कटी लाश
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1