फिर मिला नहर किनारे सुतली बम का जखीरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चार बोरी भरकर मिले सुतली बम

हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पलासनेर में नहर किनारे मिले सुतली बम।सुतली बम मिलने से गांव मे हड़कंप मच गया, ग्रामीणजन बम देखने पहुंचे नहर पर। हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन जांच में लगा हुआ है।

लगातार पुलिस द्वारा कि जा रही सर्चिंग से लोगो के घरो मे रखे बम बाहर खुले मे फेंके जा रहे सुतली बम। ग्राम कोटवार नें नहर किनारे संभाला मोर्चा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u