अनूपपुर। जिले में दो दिवसीय आयोजित हुई जन आक्रोश यात्रा की अगुवाई कर रहे कमलेश्वर पटेल जिले के दौरे पर रहे इस दौरान जिले की तीन विधानसभा सीट पर यह जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जब शहडोल जिले से होकर कोतमा विधानसभा जिला अनूपपुर पहुंची तो यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के ही कार्यकर्ता महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज के द्वारा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ अभद्र भाषा में गाना गया।
बातों बातों में ही उसने विधायक को नायक की जगह नालायक तक बता डाला। इस बात पर आज जब यह जन आक्रोश यात्रा पुष्पराजगढ़ पहुंची तो मीडिया से बातचीत के दौरान कमलेश्वर पटेल ने बताया कि उसकी पार्टी में कोई महामंडलेश्वर नाम का कार्यकर्ता ही नहीं है अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कांग्रेस अपने मंच पर किसी भी पदाधिकारी को माइक थमा देती है बीते दिन बीते दिन कुछ ऐसा ही नजर कोतमा विधानसभा में देखने को मिला था।
