November 29, 2023 6:52 am

बीच रास्ते में बच्चियों को उतार चल दिया बघेल बस सर्विस के चालक

Traffictail

जिन बसों में नौरोजाबाद की कम सवारी होगी वे बस नौरोजाबाद नही जायेगी

नौरोजाबाद। अनिल साहू। आज करीब 5 बजे बघेल बस सर्विस की बस जो रीवा से पाली के बीच चलती है यह बस उमरिया बस स्टैंड से कुछ छात्राएं जो खेल प्रतियोगिता में भाग ले कर लौट रही थी एवम अन्य यात्रियों को बस में यह कह कर बैठाया की यह नौरोजाबाद जायेगी, जब यह नौरोजाबाद के देवगवां समपार फाटक के पास पहुंची तो बस परिचालक ने काम सवारी का हवाला दे कर उन्हे जी,एम, कांप्लेक्स तिराहा पर उतार दिया जिस वजह से बस बैठे अन्य यात्री भी परेशान हो गए, जी एम तिराहा अक्सर सुना रहता है, यह कोई पहला वाक्या नही है कटनी शहडोल के मध्य चलने वाली कई बसे जिनका परमिट नौरोजाबाद होकर बना हुआ परंतु वे बसे नौरोजाबाद बस स्टैंड नहीं जाती ये बसे अक्सर नौरोजाबाद की सवारियों को बैठकर लाती है जब जी एम तिराहा पहुंचते ही नाना प्रकार के बहाने बनाकर नौरोजाबाद बस नही आती, आखिर कौन यह देखेगा की बसे निर्धारित रूट पर चलती है की नही, निर्धारित परमिट के अनुसार उमरिया जिले के अंतर्गत चलने वाली बसें जो विभिन्न मार्गो में चलती हैं परंतु बस मालिकों के द्वारा परमिट तो लिया जाता है पर उन्हें इस रूट पर नही चलाया जाता, कुछ ऐसी भी बसे चल रही जिनका परमिट बस मालिकों के द्वारा जिस बस का परमिट लिया है वह बस तो कभी आती नही है उसके स्थान पर अन्य बस को चलाया जाता है आखिर किसकी सहमति से ये बसे चलती है,

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer