November 29, 2023 6:36 am

आदिवासी को जूते से पीटने पर युवा कांग्रेस ने किया जमकर प्रदर्शन

Traffictail

आदिवासी समाज ने की मंडल अध्यक्ष के घर गिराने की मांग
अनूपपुर । बीते दिन आदिवासी समाज के एक व्यक्ति को जूते से पीटने के मामले में युवा कांग्रेस पार्टी के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही भाजपा युवा मोर्चा का पोस्टर भी जलाया गया। युवा कांग्रेस के द्वारा पोस्टर जलाए जाने पर पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया। इसके बाद युवक कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन भी सोपा है और मामले में उचित कार्यवाही की मांग भी की है।

वही इस मामले में आदिवासी समाज के द्वारा भी ज्ञापन सौंप कर भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का घर गिराने की भी बात कही गई है साथ ही आदिवासी एक्ट के तहत उसको गिरफ्तार भी किए जाने की मांग आदिवासी समाज कर रहा है।
हालांकि पुलिस के द्वारा इस मामले में घटना दिनांक को ही राजेंद्रग्राम थाने में जीरो कायमी कर ली गई थी जिसमें जय गणेश दीक्षित और जितेंद्र कुशवाहा पर आदिवासी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया था।
प्रदेश के मुखिया लगातार आदिवासी समाज को चरण पादुका देकर उनको सम्मानित कर रहे हैं अपने कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री के द्वारा आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उन्हें के पार्टी के कार्यकर्ता इन आदिवासी बुजुर्गों को जूते से पीटने का काम करता है। संविधान ने सभी को बराबर का अधिकार दिया है। लेकिन इस तरह की घटनाओं से निश्चित तौर पर आदिवासी समाज का भी आहत हुआ है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer