October 1, 2023 10:18 am

विधायक प्रतिनिधि पर मुस्लिम समाज की रीति रिवाज पर टिप्पणी हो रहा विरोेध

Traffictail


जगदीश पटेल के खिलाफ बिजुरी थाने में पहुंचकर सैकड़ो लोगो ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। विगत दिनों सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर डूमर कछार निवासी जगदीश पटेल के द्वारा मुस्लिम समाज के भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिये किए गए फेसबुक पोस्ट में अनर्गल टिप्पड़ी किया गया। जिससे आहत होकर बिजुरी थाने में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर नगर वासियों ने जगदीश पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सोपा है। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि
नगर परिषद डूमरकछार निवासी जगदीश पटेल, विधायक प्रतिनिधि , कांग्रेस जिला महामंत्री द्वारा देर रात्रि में शोसल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में एक पोस्ट डालकर लिखा गया है कि 50 वर्ष की उम्र में एक मुसलमान भाई चिल्ला रहा है कट गई, कट गई, कट गई पर हमने सुना है कि पैदा होन के कुछ समय बाद ही काट दिया जाता है, उक्त फेसबुक पोस्ट में मुस्लिम समाज के रीति रिवाज का मजाक बनाया गया है, जिसके कारण हम मुस्लिम समाज के लोंगों की भावनायें आहत हुई है।
मुस्लिम समाज के लोग ऐसे कृत्य की निदा करते हैं, और हमारे समाज के रीति रिवाज का मजाक बनाकर हमारी देवनायें आहत करने वाले जगदीश पटेल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हैं। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में अकबर अली रईस अहमद मोहम्मद नसीम ( सदर मदीना मस्जिद) समसुलहुदा कल्लू (नायब सदर) जामा मस्जिद अबुल हसन रमीज राजा अख्तर हुसैन बल्लू अजहर हुसैन मोहम्मद आसिफ साजिद छोटू मोहम्मद यूनुस सरफराज हुसैन जैनुल आबदीन मोहम्मद जुहैब मोहम्मद हारून मोहम्मद रिजवान मोहम्मद परवेज इलियास अहमद अब्दुल खालिद आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer