September 21, 2023 2:00 pm

पटेहरा में फिर हुई बाघ की मौत

Traffictail

 

उमरिया। अनिल साहू। बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम पटेहरा में टाइगर के मौत की खबर है।इस मामले में मानपुर परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहीरवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,पार्क टीम के साथ हम जल्द ही घटना स्थल पहुंच रहे है।टाइगर की मौत किन परिस्थितियों में हुई है,और कब हुई है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि जानकारी मिलने के बाद से ही पार्क टीम अलर्ट मोड़ पर है,जल्द ही प्राथमिक रूप से मौत के कारण साफ हो सकेंगे।बांधवगढ टाइगर रिज़र्व में बाघों की लगातार मौतें रहस्य से कम नही है,वन्य प्रेमी ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण मानते है।देखना होगा भडारी और पटेहरा के करींब मौजूद तेलियाडाड़ पर हुई टाइगर की मौत का क्या सच सामने आता है,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तेलियाडांड स्थित जंगली नाले में देर रात गश्ती दल को मृत अवस्था मे टाइगर दिखा था, जिसके बाद बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer