September 21, 2023 3:28 pm

अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में युवा उत्सव का शुभारंभ

Traffictail

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में युवा उत्सव का शुभारंभ*


अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय बौद्धिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ वर्तमान सत्र 2023 -24 के युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित भूषण द्विवेदी , ज्ञान प्रकाश पांडेय, कमलेश चावले, विनोद कुमार कोल, डॉ. योगेश तिवारी तथा पूनम धाण्डे ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन किया । प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रश्न मंच ,वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता किया। युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ही दिनांक 15 सितंबर को रूपांकन पक्ष की प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर, चित्रकला, रंगोली ,क्ले-मॉडलिंग , कार्टूनिंग तथा 16 सितंबर को सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जिनमें लोक एवं शासत्रीय नृत्य ,गायन, एकांकी, स्किट, माइम, मिमिक्री आदि शामिल हैं का आयोजन किया जाना है । इन प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता प्रतिभागी 21 एवं 22 सितंबर 2023 को होने वाली जिला स्तरीय युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer