एक्सप्रेस यात्री ट्रेन हुई बेपटरी
झाबुआ। दिल्ली मुंबई ट्रैक पर पत्थर गिरने से एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। दरसअल कल से लगातार बारिश का दौर जारी है.. ऐसे में ट्रैक पर अचानक पत्थर आ गिरे ओर जिस कारण हादसा हुआ है। राहत कार्य के लिए रतलाम रेल मंडल की राहत ट्रेन मौके पर रवाना हो चुकी है। अमरगढ़ और पंच पिपलिया के बीच यह हादसा होना बताया जा रहा है। गाड़ी हजरत निजामुद्दीन मिराज एक्सप्रेस 6:43 पर अमरगढ़ स्टेशन से गुजरी और आगे जाकर 6 बजकर 49 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। ट्रैक बाधित होने के कारण कई यात्री और मालगाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जा रहा है। दिल्ली मुम्बई रेल ट्रैक बाधित हुआ है। ट्रेन का रतलाम के बाद वडोदरा में स्टॉपेज था।