अनूपपुर। प्रदेश कि डाॅ. मोहन सरकार ने प्रदेश भर में 22 जनवरी सोमवार को शराब सहित पशुवध/गृह मांस-मछली कि दुकानें इत्यादी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। लिहाजा कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित समूचे क्षेत्रभर में भी 22 जनवरी सोमवार को नगर कि शराब दुकान सहित पशुवध इत्यादी मांस-मछली कि दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। प्रदेश सरकार के आदेश उपरान्त नगरपालिका परिषद बिजुरी के अध्यक्ष सहबिन पनिका उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा सहित समस्त वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका कर्मचारियों ने नगर के शराब विक्रेता एवं मांस-मछली के व्यापारियों से आग्रह किए हैं कि 22 दिसम्बर के दिन अयोध्या में भगवान रामचंद्र कि स्थापना कर पूर्ण विधि-विधान से विराजमान कराया जाएगा। जो कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए किसी त्यौहार से कम नही है। इसलिए प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस दिन शराब सहित पशुवध, मांस-मछली इत्यादी कि बिक्री एवं सेवन ना करें। बल्कि इस दिन घरों में घी का दीपक जलाकर 22 जनवरी को दीवाली कि तरह उत्सव के रूप में मनाएं।
22 जनवरी को मांस-मछली कि दुकानें रहेंगी प्रतिबंध
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News
सूदखोर मनीष मालू हुआ गिरफ्तार
Raajdhani News
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News