बूचड़खाने के खिलाफ़ पुलिस की दूसरी बडी कारवाई
22 नग पड़ा समेत वाहन हुआ जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। एक बार फिर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे बेजुबानों के आरोपियों को धर दबोचा है पुलिस ने वाहन भी जप्त करते हुए लगभग 22 नग बेजुबान पशुओं को आजाद कराया है। तो वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 सितंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे में कोतमा से एक ट्रक जिसका क्रमांक यूपी 71 टी 9528 में 22 नग पड़वा को लोड कर उन्हें एमपी के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है जहां पर इन्हें कत्ल खानों में काटा जाएगा।
पुलिस को सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घेराबंदी करते हुए पसला के पास उक्त वाहन को रोका गया ,जिसकी जांच पड़ताल करने पर वाहन में 22 जानवर पाए गए।
वहीं मौके पर वाहन चालक नूर आलम पिता लाल मुसलमान निवासी यूपी को भी गिरफ्तार किया गया है साथ ही इस मामले में सह आरोपी कोतमा गड़ी के रहने वाले लखनलाल साहू ,दीपक पनिका, रामकुमार को भी आरोपी बनाया गया है पुलिस ने इस मामले में पशु परिपेक्ष अधिनियम 11 घ व पशु क्रूरता अधिनियम 66/192 , 130 ( 3 ) 170/130(1)177 मोटर व्हीकल के तहत भी मामला पंजीबद्ध किया है।
इसी तरह पुलिस के द्वारा बीते 10 सितंबर को भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें भी एक ट्रक क्रमांक यूपी 73 ए 7815 वाहन से 22 नग जानवरों को बूचड़ खाने ले जाने का मामला सामने आया था यहां पर भी हसन मुसलमान जानवरों को यूपी ले जा रहा था जिस पर भी पुलिस ने कार्यवाही की है वहीं इस मामले में सह आरोपी राजू कौशल निवासी जैतहरी व रामकरण साहू को फिलहाल कोर्ट ने जमानत दे दी है।