रायपुर। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन किया जिसमें प्रदेश के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मालगाड़ियों के सामने बैठकर प्रदर्शन किया जिसके कारण यात्री ट्रेनों को भी रोकना पड़ा। कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि माल गाड़ियों को चालकर यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है अगर मालगाड़ी चल सकती है तो यात्री ट्रेन भी चलाया जा सकता है। ट्रेनों का परिचालन खासकर रद्द किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेलवे की यात्री सेवा को दुरुस्त बनाने बार-बार प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर चुके हैं, बावजूद इसके रेल की व्यवस्था में सुधार नहीं आया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ मोदी सरकार की यह उपेक्षा व भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें,वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें, वर्ष 2022 में 2474 ट्रेन, वर्ष 2023 में (अप्रैल माह तक) 208 ट्रेनें निरस्त की गई है। वर्तमान में 24 ट्रेनें अगस्त 2023 के अंतिम तक रद्द की गई है। भाजपा राज में रेलवे में मिलने वाली बुजुगों और छात्रों की रियायत खत्म हो गई है। किराए में बेतहाशा वृद्धि,प्लेटफार्म टिकिट तक में कई गुना वसूली, दैनिक यात्री सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, कामगार नौकरीपेशा आम यात्री मोदी राज में उपेक्षित है।