सकल जैन समाज आया पूर्व मंत्री केपी सिंह के समर्थन में, एसपी को दिया ज्ञापन, एफआईआर निरस्त करने की मांग की
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर महिलाओं के संदर्भ में की गई गंदी टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद अब उनके समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं। बुधवार को सकल जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा और केपी सिंह पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की। इस संदर्भ में सकल जैन समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया।
सकल जैन समाज के लोगों ने बताया कि पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से पिछोर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों को लेकर तत्समय पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के द्वारा जैन तीर्थाे की रक्षा की गई थी और जैन तीर्थों की रक्षा करने वाले हरेक व्यक्ति के साथ जैन समाज कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहता है। इसी क्रम में पिछोर से 6 बार के विधायक केपी सिंह पर दर्ज एफआईआर की घटना से समस्त जैन समाज दु:खी है और इस पूरे मामले में जैन धर्मों तीर्थों की रक्षा में अग्रणीय रहने वाले पिछोर विधायक पर दर्ज एफआईआर को लेकर सकल जैन समाज अपना विरोध प्रकट करता है और इस मामले में दर्ज एफआईआर निरस्ती की मांग करता है। पिछोर विधायक पर दर्ज एफआईआर निरस्त कर जांच की यह मांग सकल जैन समाज शिवपुरी ने रखी जहां श्री दिगम्बर जैन समाज के ट्रस्टी जिनेश जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करते हुए सकल जैन समाज शिवपुरी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर सकल जैन समाज महापंचायत अध्यक्ष दिनेश जैन, कार्याध्यक्ष महेन्द्र जैन भैयन,चन्द्रसेन जैन, अजीत कुमार जैन, रविन्द्र जैन, अवधेश जैन प्रधान, कमलेश बंसल, राजकुमार बंसल, भानु जैन, बृजेश जैन, अक्षय कुमार जैन, अगम जैन, राकेश जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, सुधीर कुमार जैन, संजय जैन, टिंकल जैन, मयंक जैन, ऋषभ जैन, अवनीश जैन, विवेक जैन, रीतेश जैन, अभिनंदन जैन, नीलेश जैन, श्रीमती सीमा जैन, बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।