नल जल योजन का हो रहा काम
एक योजना चालू करने दूसरी योजना को पहुंचा रहें नुकसान
मामला ग्राम पंचायत सकोला का
अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा अनूपपुर जनपद की ग्राम पंचायत सकोला में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। योजना के शुरू होने से जहां ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली थी तो वहीं निर्माण शुरू होने के साथ ही वार्डवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि सड़क से गुजरना वार्डवासियों के लिए काफी दुर्भर हो चला है।
ग्राम पंचायत अकोला में जिस जगह पर पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा था वहां पर पहले से ही सीसी रोड मौजूद थी लेकिन ठेकेदार के द्वारा जानबूझकर सड़क को हैमर के माध्यम से पहले तो सड़क को तोड़ दिया गया। उसके बाद राहगीरों को और मुश्किल तब बढ़ गई जब पाइपलाइन डालने के लिए निकाली जा रही मिट्टी को ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों तरफ फैला कर रख दिया गया। इसके चलते वॉर्ड में रह रहें लोगों को बाहर निकलने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नल जल योजना लगाने का काम शहडोल के रहने वाले ठेकेदार सुरेश नायक को मिला हुआ है इसकी लागत लगभग 1 करोड़ के आसपास बताई जा रही है वहीं वार्ड क्रमांक 6 में धीमी गति से काम चलने के कारण वॉर्ड वासियों को काफी समस्या हो रही है। तस्वीरों में देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की वार्ड वासियों का इस समय बाहर निकलना काफी परेशानी भरा है वहीं पर कछुए की चाल से चल रहे पाइपलाइन के काम के चलते रात के समय में बेजुबान की भी जान भी जोखिम में जाती दिख रही है रात के अंधेरे में खुले गड्ढे में कई बार वार्ड वासियों को चोटे तक लगी चुकी है।
ज्ञात होगी एक योजना को अमल में लाने के लिए सरकार की दूसरी योजना में लगी राशि को खुर्द बुर्द करने का काम शहडोल के सुरेश नायक के द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते वार्ड वासियों को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है आने जाने वाले मार्ग पर पाइपलाइन के खुदे गड्ढे के चलते राजगीर परेशान हो रहे हैं तो वहीं सरकारी योजना के तहत तैयार हुई सड़क को तोड़कर कहीं ना कहीं लोक धन का अपव्यय करने का काम ठेकेदार नायक के द्वारा किया जा रहा है ऐसा नहीं है कि पंचायत व वार्ड वासियों के द्वारा इस बात का विरोध नहीं किया गया लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए बीच सड़क को तोड़ने का काम लगातार ठेकेदार के द्वारा जारी रखा जा रहा है।
