September 25, 2023 9:52 pm

पिछोर विधायक केपी सिंह के बचाव में आई कांग्रेस

Traffictail

कांग्रेसियों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव, दिया ज्ञापन

– ज्ञापन में की गई मांग, वीडियो में की गई तोड़ मरोड़, साइबर सेल से हो जांच

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर महिलाओं के संदर्भ में की गई गंदी टिप्पणी के बाद एफआईआर दर्ज किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर डाला। एसपी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछोर विधायक पर की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की और इस मामले में आरोप लगाया की वीडियो में काट-छांट की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी साइबर सेल से जांच की मांग की। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक के नाम यह ज्ञापन एसपी कार्यालय पर एकत्रित होकर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते वक्त पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह पर जो एफआईआर की गई है उसे निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस तरह की एफआईआर सत्ताधारी दल के दबाव में की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछोर विधायक के वीडियो को तोड़ा-मरोड़ा गया है। सत्ताधारी दल के लोग राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस तरह के कुचक्र रच रहे हैं। गौरतलब है कि पिछोर से कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे केपी सिंह का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने महिलाओं के संदर्भ में गंदी टिप्पणी की थी। इस गंदी टिप्पणी के बाद भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने पिछोर में प्रदर्शन किया था और थाने में पहुंचकर कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने केपी सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer