अनूपपुर। कलेक्टर बंगले के बगल में मौजूद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में वाहन चालक को इतनी बुरी तरह पिता गया है कि पिता गया है कि व्यक्ति लघु लहान वीडियो में नजर आ रहा है अपने साथ हुई इस बार बढ़ता की शिकायत करने जब वह थाने जा रहा था तो ऑफिस के ही व्यक्ति ने उसे रास्ते से अगवा भी कर लिया यह व्यक्ति अशोक शर्मा जी का ड्राइवर है बीती रात इसके साथ मारपीट हुई है इसका इलाज और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बजाय इसको कार्यवाही से बचने हेतु कही अन्यंत्र ले गए हैं आपको बता दे ये बैगा जाति से है जिसे जिले में संरक्षित माना जाता है।