अनूपपुर। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर एवं एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सोनी के मार्गदर्शन पर, एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए!
संजय सोनी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 22 सितंबर को होने वाला है और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरी मजबूती से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव जीतेगी आज जिस प्रकार से देश एवं प्रदेश में छात्र माफिया भाजपा सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं उन्हें उखाड़ फेंकने का समय आ गया है दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से पूरे देश में एक माहौल बनता है आज हमारे अनूपपुर जिले से एनएसयूआई के कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए जा रहे हैं
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चारों पदों पर जीत सुनिश्चित करेंगे!