उमरिया पुलिस की कार्यवाही
उमरिया। अनिल साहू। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये है । उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में थाना पाली द्वारा 04 एवं थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंटी को जो कि काफी समय से फरार थे, पुलिस द्वारा उनकी पतारसी के भरसक प्रयास किये गये, इनके संबंध में बारीकी से जानकारी एकत्रित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 08-09.09.2023 को अलग-अलग स्थान से वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने में सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार स्थाई वारंटी में 01. राजेश बैगा पिता चमौया बैगा वासी खलौध थाना पाली, राजकुमार उर्फ गोजे रैदास निवासी बेली थाना पाली जिला उमरिया, शानती बाई बर्मन निवासी बरहाई थाना पाली जिला उमरिया , अजय सिंह परस्ते निवासी पटपरा थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया , ज्योती गुप्ता पति हरी प्रकाश गुप्ता निवासी ज्वालामुखी कालोनी उमरिया शमिल है।
उक्त कार्यवाही में थाना पाली से थाना प्रभारी पाली श्री एम.एल. मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि राम सिंह, प्रआर. महेश साहू, प्रआर कमलेश अहिरवार एवं थाना कोतवाली से निरी. राजेश चंद्र मिश्रा, उनि अल्का पटेल, प्रआर हेमलता, आर. नीलेश सिंह की विशेष भूमिका रही ।