भक्त के हाथ से दूध पी रहें कृष्ण
अनूपपुर। आज जहां समूचे भारतवर्ष में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धूम मची है मंदिर से लेकर गली चौराहा तक जन्माष्टमी में होने वाले मटकी फोड़ प्रतियोगिता से लोग आनंदित हो रहे हैं कृष्ण ने अपनी लीलाओं को दिखाते हुए घरों में स्थापित किए गए कृष्ण की मूर्तियों के द्वारा चम्मच के माध्यम से दूध पिया जा रहा है लोग इसे आस्था की नजरों से भी देख रहे हैं हालांकि इस तरह के कई चमत्कार पहले भी होते रहे हैं जहां पर भक्तों के हाथों से भगवान दूध का सेवन करते हैं यह घटना कितनी सही है इस पर हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है की वीडियो में साफ तौर पर चम्मच में लिए भक्त के हाथ से भगवान श्री कृष्णा के मुंह में लगते ही सारा दूध कहां चला जा रहा है यह आश्चर्य का विषय बना हुआ है। हालांकि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। ये वीडियो हमे वार्ड नंबर 13 में रहने वाले अनिल सोनी से मिली है।