September 27, 2023 11:41 am

फर्जीवाड़े में शामिल दलालों को जारी हुआ पुलिस का नोटिस

Traffictail

ग्राम पंचायत डिडवापानी का मामला

अनूपपुर। फर्जी तरीके से दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर ग्राम पंचायत डिडवापानी की लगभग 40 एकड़ की जमीन को दलालों के द्वारा 68 लाख रुपए में विक्रय कर दिया गया, जबकि उस जमीन का भू स्वामी दूसरे प्रदेश में बैठा है दलालों ने फर्जी दस्तावेजों को बनाकर पंजीयन तो करा लिया है लेकिन शिकायतकर्ता के द्वारा   दिए गए आवेदन पर पुलिस ने सभी क्रेता, विक्रेता, गवाह समेत वकील व सर्विस प्रोवाइडर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है इस मामले में जल्द ही पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे ले जाने का काम करेगी।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की भूमि ग्राम डिडवापानी आराजी खसरा नम्बर 13/6/2 रकवा 1.265 हे0, 12/4 रकवा 4.047 से0, 7/4/2 रकवा 2. उत हे0. 8/1 रकवा 12.14 हे को फर्जी विक्रेता बनकर अनिल कुमार शाह (उम्र 51 वर्ष) पिता छोटेलाल शाह निवासी वार्ड नं. 06 पुनीरा आधार नं. 829050587408 के द्वारा विक्रयनामा बलवीर सिंह गिल पिता ज्ञान सिंह गिल निवासी हाउस नम्बर 87 वार्ड नं. 04 नयापारा बोदरी (बोसरी) बिलासपुर  आधार नम्बर 251366353909 रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 46252202312086376 रजिस्ट्रेशन दिनांक 05/07/2023 को रजिस्ट्री कराया गया है जिसमें भूमि विक्रय की राशि 4 चेक के माध्यम से 68 लाख रूपये प्राप्त कर रजिस्ट्री कराई गई है।
सभी को जारी हुआ नोटिस
शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त जमीन की पंजीयन करने में जमकर फर्जी बड़ा हुआ है और बड़ी रकम का हवाला के माध्यम से लेनदेन हुआ है इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है कि पैसे किन के खाते में और कितने लिए गए। दलालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सभी को नोटिस भी जारी कर चुकी है आने वाले दिनों में अनूपपुर में जमीन दलाली के मामले में बड़ा खुश खुलासा भी पुलिस कर सकती है।
वकील और सर्विस प्रोवाइडर भी संदेह के घेरे में
जमीन की खरीद बिक्री में जब से दलालों ने अपनी पैर पसारे हैं तब से लेकर अभी तक लगातार जमीनों को खुर्द करने का काम यह दलाल करते आ रहे हैं किसी की जमीन को किसी और व्यक्ति को बेच देना गलत दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन करा देना उनके लिए आम बात हो चली है वहीं अब इनके साथ सर्विस प्रोवाइडर भी साथ खड़े नजर आ रहे हैं जिसके चलते नगर का स्वरूप भी बिगड़ रहा है।
कई और नामों का होगा खुलाशा
फिलहाल पुलिस ने अभी शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर ही आरोपियों को बयान के लिए एसडीओपी ऑफिस बुलाया है जिसके लिए एसडीओपी ऑफिस से नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस और जवाब तलब हो जाने के बाद और भी कुछ लोगों के नाम सामने आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
खाते की भी होगी जॉच
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक जमीन की बिक्री में जहां भू स्वामी को चंद रुपए ही नसीब होते हैं तो वहीं दलाल मोटी चांदी काट कर अपनी जेब गर्म करते आ रहे हैं मगर डिडवापानी की जमीन के मामले में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं बैंक में भारी भरकम हुए लेनदेन से भी कई खुलासा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इनका कहना है।
उक्त मामले में शामिल सभी लोगों को नोटिस जारी अपना पक्ष रखने ऑफिस बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जॉच करेंगी।
सुमित क्रेरकेट्टा, एसडीओपी, अनूपपुर।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer