अनूपपुर। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस जिलेभर में शिक्षकों का सम्मान किया गया विद्यालयों में तरह-तरह के आयोजन हुए तो वहीं सेवानिवृत शिक्षकों का भी घर में जाकर सम्मान किया गया इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के ग्राम मडिया रस में भी युवा नेता विश्वनाथ सिंह शिक्षकों से मिलकर उनका सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेवानिवृत्ति सम्मानित शिक्षकों श्री केशव प्रसाद पटेल जी मेडियारस श्री सुरेशकांत तिवारी जी देवहरा श्री सी एल प्रजापति जी पटना श्री रामपाल सिंह जी पटना श्री प्यारे लाल रौतेल जी धिरौल के गृह निवास जाकर विश्वनाथ सिंह जी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 अनूपपुर उनका सम्मान किया हुआ उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
अनूपपुर विधानसभा क्रमांक 87 के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह लगातार अपने क्षेत्र में लोकप्रिय रहे हैं और लोगों के बीच जाकर हमेशा से ही उनका सम्मान और हर पल साथ देते आ रहे हैं। आज शिक्षक दिवस में भी उन्होंने अपने क्षेत्र मेडियारास में जाकर सेवानिवृत्त शिक्षकों का श्रीफल से सम्मान किया।