कोतमा। राजकुमार तिवारी। मध्य प्रदेश में चुनाव सर पर है चुनावी समय में हर विभाग अपनी अपनी मांगे मनवाने में लगा है। सभी को आशा है कि इस साल चुनाव होने के कारण उनकी मांगे सरकार को मानने पर विवश होना पड़ेगा। तहसील पटवारी संघ द्वारा तहसील प्रांगण में शिव मंदिर के समीप अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। विरोध स्वरूप 5 सितंबर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पटवारी संघ ने भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
पटवारी संघ द्वारा₹2800 वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है । पटवारी राजीव द्विवेदी अभिमन्यु पाल ने बताया कि पिछले कई सालों से पटवारी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसकी सरकार द्वारा निरंतर अनदेखी की जा रही है और पटवारी को 25 साल से एक ही ग्रेड पे का भुगतान किया जा रहा है । इस कारण मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है जो कोतमा में भी लगातार जारी है। इसके पहले सामूहिक रूप से मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
हड़ताल ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी है। यह हड़ताल 28 अगस्त से शुरू की गई थी इतने दिनों में पटवारी से संबंधित कामकाज ठप पड़े हुए हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है संगठन पदाधिकारी की माने तो मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।