शिवपुरी में बढ़ाई सक्रियता
भाजपा से इस्तीफा देने वाले विधायक अब शिवपुरी में हुए सक्रिय
रैली निकालकर शिवपुरी में शिवपुरी से ठोकी दावेदारी
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद भोपाल से शिवपुरी आने पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी में एक रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई है। इस रैली में उन्होंने कांग्रेस को जिताने की अपील लोगों से की। खुली गाड़ी में बैठकर लंबा चौड़ा एक काफिला निकालकर वीरेंद्र रघुवंशी ने जय कमलनाथ, जय दिग्विजय सिंह और जय जयवर्धन के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील की। गौरतलब है कि कोलारस से विधायक रहे विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने कोलारस विधानसभा क्षेत्र की बजाय शिवपुरी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
शिवपुरी से रह चुके हैं विधायक-
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से वह पूर्व में भी एक बार विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2007 में हुए उप चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वीरेंद्र रघुवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस उम्मीदवारी के दौरान वीरेंद्र रघुवंशी यहां से जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद वर्ष 2008 में भी कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गए थे। इसके बाद वर्ष 2013 में भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया लेकिन भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अपनी बुआ का साथ देने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद वर्ष 2014 में भाजपा का दामन थाम लिया था। फिर भाजपा ने उन्हें 2018 में कोलारस विधानसभा सीट से टिकट दिया और यहां से वह विधायक बने लेकिन बीते कुछ दिनों पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्य ले ली है।
शिवपुरी विधानसभा में युवाओं को जोड़ने में लगे वीरेंद्र रघुवंशी-
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भोपाल से सीधे यहां पहुंचने पर युवाओं के साथ एक बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली शिवपुरी के गुना बाईपास रोड से प्रारंभ हुई और उसके बाद विभिन्न स्थानों से यह काफिला निकला। इस दौरान युवाओं की टीम इस बाइक रैली में शामिल रही। खुली जीप में रघुवंशी का कांग्रेसियों ने अच्छा स्वागत किया। जगह-जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैनर पोस्टर लगे हुए थे जिसमें उन्हें कांग्रेस की सदस्यता लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई थीं। शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
शिवपुरी से कांग्रेस दे सकती है टिकट-
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा से इस्तीफा देने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाहते हैं और कांग्रेस उन्हें अपना टिकट दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पास शिवपुरी विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कोई जितवा उम्मीदवार नहीं है इसलिए कांग्रेस स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को घेरने के लिए वीरेंद्र रघुवंशी को मैदान में उतर सकती है।