September 27, 2023 10:03 am

अब जंगल की जमीन भी बेच रहे दलाल

Traffictail

फर्जी रजिस्ट्री की हुई शिकायत
जांच में खुलेंगे राज
पंजीयन कार्यालय की भूमिका संदेह के घेरे में 
अनूपपुर। एक बार फिर अनूपपुर जिले में जंगल की जमीन को बेचने का काम हुआ है जहां पर हर कोई ने अपनी कलम गिरवी रखी है राजस्व विभाग से लेकर विधि और रजिस्टार ऑफिस तक ने अपना जमीर तक गिर भी रख दिया।
चंद्र सिक्कों की खनक के खातिर हर किसी ने अपना ईमान बेचते  नजर आए हैं ऐसे में क्या जंगल कभी सुरक्षित हो पाएगा।
जिन लोगों की बदौलत इस जमीन की बिक्री हुई थी आज वह इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। कई तो यह भी कह रहे हैं कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं तो कुछ साजिश की बात कर रहे हैं वकालत के पेशे से जुड़े वकील भी अपने आप को पाक साफ  बता रहे हैं मगर जमीन के मामले में सर्विस प्रोवाइडर की बातों पर अगर यकीन किया जाए तो सारे दस्तावेज मुहैया वकील के द्वारा कराए गए। अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इस बार भी जंगल की जमीन को यह दलाल खुर्द कर देंगे और उनकी निगरानी में बैठा विभाग इसे हाथ मिलाकर अपनी जेब गर्म करता रहेगा। रजिस्टर एवम पंजीयन ऑफिस के सीसीटीवी से ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।
अनूपपुर तहसील के ग्राम हल्का डिडवापानी में जंगल की जमीन को भू माफिया गिरोह के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुर्द कर दिया गया। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने बताया है कि लक्ष्मीकांत द्विवेदी की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है यह वही नाम है जो पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है यहां तक की उक्त व्यक्ति के ऊपर मुकदमा भी दर्ज है जिसका प्रकरण आज भी न्यायालय में चल रहा है।
ग्राम डीडवापानी के भूमि को अवैध भू-माफिया गिरोह के द्वारा जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं षडयंत्रपूर्वक फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने के संबंध में जांच कर भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात दी गई शिकायत में कही गई है।
शिकायतकर्ता ने जनहित एवं शासन को एक पत्र भेजा है। जिसमें अनूपपुर जिले भूमि ग्राम डिडवापानी आराजी खसरा नम्बर 13/6/2 रकवा 1.265 हे0, 12/4 रकवा 4.047 से0, 7/4/2 रकवा 2. उत हे0. 8/1 रकवा 12.14 हे को फर्जी विक्रेता बनकर अनिल कुमार शाह (उम्र 51 वर्ष) पिता छोटेलाल शाह निवासी वार्ड नं. 06 पुनीरा आधार नं. 829050587408 के द्वारा विक्रयनामा बलवीर सिंह गिल पिता ज्ञान सिंह गिल निवासी हाउस नम्बर 87 वार्ड नं. 04 नयापारा बोदरी (बोसरी) बिलासपुर  आधार नम्बर 251366353909 रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 46252202312086376 रजिस्ट्रेशन दिनांक 05/07/2023 को रजिस्ट्री कराया गया है जिसमें भूमि विक्रय की राशि 4 चेक के माध्यम से 68 लाख रूपये प्राप्त कर रजिस्ट्री कराई गई है। जिसमें से 20 लाख रूपये जरिये ऐक्सिस बैंक शाखा राजेन्द्र नगर बिला सीटी बिलासपुर के चेक क्रमांक 040921 दिनांक 21 मई 2023 के माध्यम से एवं 20 लाख रूपये जरिये ऐक्सिस बैंक शाखा राजेन्द्र नगर बिला सीटी बिलासपुर  के चेक क्रमांक 040922 दिनांक 21/06/2023 के माध्यम से एवं 18 लाख रुपये  जरिये ऐक्सिस बैंक शाखा राजेन्द्र नगर बिला सीटी बिलासपुर के चेक क्रमांक 040923 दिनांक 21 मई को माध्यम से एवं 10 लाख रूपये नगद के माध्यम से इस प्रकार विक्रय प्रतिफल की संपूर्ण राशि 68,00,000 (अठसठ लाख रुपये मात्र) विक्रय पंजीयन के पूर्व विक्रेता से क्रेता ने चेक व नगद के माध्यम से राशि प्राप्त किया है तथा सेवा प्रदाता कमलेश प्रसाद राठौर पिता देवलाल राठौर (एसपी014625112201400139) निवासी वार्ड नं. 09 हाल मुकाम अनूपपुर तहसील के पास डॉ० एसआरपी द्विवेदी बगल में  बताया गया।
इस पूरी साजिश में अनूपपुर तहसील में वकील गुप्ता पिता माखनलाल गुप्ता निवासी ग्रा० जमुडी जिला अनूपपुर एवं लियाकत जली पिता हाजी अहमद अली निवासी अनूपपुर मस्जिद मोहल्ला के द्वारा क्रेता-विक्रेता एवं गवाहों के दस्तावेज, आईडी लाकर मुझे दिया गया। इसके साथ लक्ष्मीकांत द्विवेदी तथा अनूपपुर में लाल पट्टा के नाम से प्रचलित है जोकि जीएम बंगला में रहता है, जिनके माध्यम से मैंने रजिस्ट्री बुक किया। जिसमें गवाह सुधीर कुमार पिता लक्ष्मी प्रसाद बैठा निवासी वार्ड नं. 16 सुरधईया परिहार जिला सीतामढ़ी बिहार आधार नं. 704410866346 सूर्यकांत गोड पिता भगवत प्रसाद गोड निवासी वार्ड नं0 6 अचानकपुर बोडरी जिला बिलासपुर छ०ग० आधार नं0 902580204388 को विक्रयनामा में प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त दो-तीन लोग और इस साजिश में फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने में सहायक हैं एवं एक और फर्जी आईडी अनिल शर्मा पिता रतन लाल शर्मा निवासी हाउस नं0 30 सालीमार बाग नार्थ वेस्ट दिल्ली 110068 आधार नं0 804912328160 तैयार कर रजिस्ट्री करने के कोशिश में हैं। जिसकी विस्तृत जांच में साजिश करने एवं फर्जी दस्तावेज तथा फर्जी गवाहों को तैयार कर प्रस्तुत करने की साजिश का पता चलेगा। साथ ही बलवीर सिंह गिल छत्तीसगढ़ का निवासी है जोकि उसके चेक से ज्ञात होता है। लेकिन अनूपपुर जिले की भूमि खरीदने के लिए अनूपपुर का निवासी दर्शाया है। जबकि छ०ग० के निवासी होने के वजह से यह रजिस्ट्री संभव नहीं था यानि उक्त भूमि को क्रय विक्रय करने हेतु फर्जी गवाह, फर्जी क्रेता-विक्रेता तैयार होने में कई वर्ष लगे होंगे एवं उक्त आराजी के भूमि को कूटरचित तरीके से बिहार का दर्शाकर क्रय-विक्रय करने में तहसील अनूपपुर के नामदार वकील भी शामिल हैं। जोकि जांच में खुलाशा होगा। जबकि उक्त आराजी रकवा का मूल भूमि स्वामी दिल्ली में निवासरत है जिसका दस्तावेज आवेदक द्वारा जांच एवं न्यायालीन कार्रवाई में प्रस्तुत किया जायेगा।
अतः श्रीमान जी से इस पत्र के माध्यम से आग्रह है कि अनूपपुर जिले में कई वर्षों से भू माफिया सक्रिय हैं जोकि फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी गवाहों को तैयार कर भूमि क्रय कर रहे हैं। जिन कारणों से अनूपपुर जिले की भूमि का मामला तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन है। तथा कई लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं। ऐसा ही उक्त भूमि के विक्रय में भी हुआ जिसको सूक्ष्मता जांच कर क्रेता-विक्रेता संवाहों एवं इस साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध कर मामला पंजीबद्ध किया जाना चाहिए एवं फर्जी विक्रय के पूर्व उप रजिस्ट्रार की अमित की भी जांच की जानी चाहिए तथा जंगल की भूमि विक्रय होने के पूर्व रजिस्ट्रार के द्वारा राजस्व अभिलेख नहीं देखा जाता है एवं मोटी रकम लेकर जंगल की भूमि विक्रय कर दी जाती है। जिसकी भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है।
इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है मुझे फंसाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है
लक्ष्मी कांत दुवेदी, अनूपपुर
मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है
सुनील गुप्ता एडवोकेट, अनूपपुर
इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है मेरे खिलाफ कोई प्रमाण हो तो आप समाचार छाप दीजिए
लियाकत अली, अनूपपुर
मुझे सारे दस्तावेज सुनील गुप्ता एड के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे जिसके आधार पर स्लॉट बुक कराया गया साथ ही पेमेंट भी उनके द्वारा कराया गया।
कमलेश राठौर,  सर्विस प्रोवाइडर, अनूपपुर
मेरा सारा काम मेरे भाई देखते है आप उनसे बात करिए वो जहां कहते हैं हम साइन कर देते है
बलवीर गिल, क्रेता, निवासी बिलासपुर

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer