September 27, 2023 11:31 am

पंजाब से आए दल ने सीखे जैविक खेती के गुण

Traffictail

ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने पंजाब के दल को दिखाई जैविक खेती से की जा रहीं फसलें

– शिवपुरी की दीदीयों के काम देखकर खुश हुआ पंजाब का दल

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े हुए 18 सदस्यीय टीम ने शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। अपने इस तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान पंजाब से आए इस दल ने शिवपुरी जिले में जैविक खेती और ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। ग्रामीण आजीवियों का समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा किस तरह से जैविक खेती से विभिन्न फैसलें की जा रही हैं इसका भ्रमण पंजाब से आया दल द्वारा किया गया।इस दल ने यह देखा कि ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदियां किस तरह से जैविक खेती का प्रयोग करते हुए विभिन्न फैसले से लाभ कमा रही हैं। दीदियों ने यहां पर ग्रामीण आजीविका समूह द्वारा गठित विभिन्न क्लस्टर समूह निर्माण और ब्लॉक स्तर पर समूह गठन की जानकारी भी यहां पर दी। गौरतलब है कि पंजाब में रासायनिक खाद का प्रयोग करने के कारण कई दुष्परिणाम मानव जीवन पर इसके देखने को मिल रहे हैं। इसके विपरीत मध्य प्रदेश में जैविक खेती के जरिए समूह की दिदियां आगे बढ़ रही हैं। इसका अवलोकन पंजाब के दल ने किया। अब पंजाब से आई टीम अपने यहां भी ऐसे प्रयोग करेगी।

पंजाब के दल को पसंद आया दीदीयों का काम-

पंजाब दल की लीडर और राज्य परियोजना प्रबंधक, फार्म लाईवलीहुड श्रीमती सोनल बंसल व दल द्वारा आजीविका मिशन शिवपुरी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा अपने राज्य में लागू करने हेतु बोला गया व समय-समय पर अपेक्षित सहयोग हेतु कहा गया। भ्रमण के दौरान भोपाल से आए राज्य परियोजना प्रबंधक, कृषि मनीष पंवार, शिवपुरी जिला आजीविका मिशन टीम से जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.अरविंद भार्गव, जिला प्रबंधक कृषि प्रमोद श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक प्रशिक्षण अंकुर कुशवाह व ब्लॉक शिवपुरी, करैरा, पिछोर, कोलारस टीम व हेंपको कंपनी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान प्रथम दिन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन, पंजीयन, मार्केटिंग सिस्टम को बिस्तार से जाना तथा शिवपुरी ब्लॉक के ग्राम मुड़ेरी में कंपनी आउटलेट सब्जी उत्पादन क्लस्टर, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन इत्यादि का अवलोकन किया गया।

वर्मी कंपोस्ट, जीवामृत, मटका खाद बनाने का तरीका देखा-

शिवपुरी की महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों के अवलोकन दौरान दूसरे दिन पंजाब दल द्वारा सीटीसी शिवपुरी पर चल रहे कृषि सीआरपी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से उनके द्वारा ग्राम में कैसे कार्य किया जाता है यह देखा। इसके बाद करैरा ब्लॉक के ग्राम मामोनीखुर्द में उत्पादक समूहों द्वारा संचालित विभिन्न कृषि आजीविका गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ साथ पीजी द्वारा निर्मित मूंगफली दाना, गेहूं व मक्का का आटा, दलिया, मूंगफली व सरसों तेल निर्माण, ग्रेडिंग, पैकिंग आदि को देखा। ग्राम बरौदी में अमरूद बाड़ी, मुनगा नर्सरी, मल्टीलेयर, जैविक संसाधन केंद्र, वर्मी कंपोस्ट, जीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, मटका खाद, ऑर्गेनिक फार्मिग को देखा व एलजी के सदस्यों से संवाद भी किया। पिछोर ब्लॉक के भौंती ग्राम में 9 उत्पादक समूहों के 30 सदस्यों से उनके द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में बातचीत की। करैरा के ग्राम चंदावरा में प्रगति पीजी द्वारा की जा रही पेठा निर्माण गतिविधि को देखा व निर्माण प्रक्रिया को समझा। ग्राम नेतवास में अमरूद बाड़ी, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन तथा ग्राम अमरपुर में टमाटर क्लस्टर, टमाटर उत्पादन की हाईटेक पद्धति भैंस पालन के अलावा समूह सदस्यों से गहन संवाद किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer