खंडवा में किसान उतरे सड़कों पर, कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
खंडवा। मनीष गुप्ता। हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते हैं, शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय ,वंदे मातरम जैसे नारे लगाएं, किसानों ने आज ग्रामीण कांग्रेस , और जिले से आए ग्रामीण क्षेत्र से किसानों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, आम किसान यूनियन के मध्य प्रदेश के जिला संयोजक राजकुमार कैथवास बताया कि जिले में किसने की सोयाबीन सहित अन्य फैसले बिना पानी की बर्बाद हो गई है जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग है कि संपूर्ण खण्डवा जिले को शत् प्रतिशत सूखाग्रस्त घोषित किया जाये।
किसानों का समस्त प्रकार का कर्ज माफ किया जाये
विद्युत कटौती बंद की जावें तथा किसानों को दिन में 10 घंटे विद्युत प्रदाय की व्यवस्था की जाये ।
किसानों के बच्चे जो कि स्कूल / कॉलेज अथवा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन कर रहे है उनका परीक्षा शुल्क / फीस माफ की जायें।
राजस्व विभाग अंतर्गत पटवारियों द्वारा हड़ताल की जा रही है जिसमें उनकी मांगों को स्वीकार कर हड़ताल बंद करायी जावे । निराकरण जल्द से जल्द किया जाए इस अवसर पर रणधीर, रामपाल , श्रीराम पटेल महेंद्र पटेल, मदन तिरोल जनपद उपाध्यक्ष , आदि उपस्थित थे