September 27, 2023 11:03 am

अनूपपुर, तुलसी महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Traffictail

*तुलसी महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

01 सितंबर 2023 को शासकीय तुलसी अग्रणी महाविद्यालय अनुपपुर में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा, भोपाल मध्यप्रदेश के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल और प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि शासकीय आईटीआई अनूपपुर इस प्रशिक्षण के लिए महतवपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है और इस प्रशिक्षण की अवधि 60 घंटे की होगी और यह प्रशिक्षण ” प्रोडक्शन एण्ड मैन्युफैक्चरिंग ” पर प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण – पत्र प्रदान किया जाएगा। एनएसएस के जिला संगठक प्रो. ज्ञान प्रकाश पांडेय ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करने के आईटीआई के प्राचार्य श्री वेद लाल महरा को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षण अधिकारी श्री बृजेन्द्र चौधरी का स्वागत किया और उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के अवसर के साथ ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा। सह -प्रभारी प्रो. संगीत बासरनी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer