September 25, 2023 11:18 pm

बिजली आपूर्ति के अभाव में रवि फसल सुखी,किसान परेशान

Traffictail

घुलघुली।  देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के दर्जनों गांव विद्युत विहीन है,यहाँ क़ई सप्ताह से ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत बाधित है,जिससे खेत मे लगी खड़ी फसल सूखने की कगार पर है।जिले के अधिकांश क्षेत्रों से किसान जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे है,जिससे कम से कम कृषि कार्य मे लगी लागत मिल सके। जनपद पंचायत करकेली के ग्राम जरहा स्थित पंचायत भवन के सामने लगा ट्रांसफार्मर लंबे समय से जला हुआ है,बिजली विभाग के जिम्मेदारों को जानकारी भी दी गई है,परन्तु ट्रांसफार्मर सुधार को लेकर शून्यता बनी हुई है,यही हाल पंचायत अंतर्गत घोरमरा का है,यहाँ भी ट्रांसफार्मर का एक फेस जल गया है।ग्राम नरवार 29 के कंधौवा टोला में भी क़ई दिनों से ट्रांसफॉर्मर जल गया है,इसके अलावा इसी पंचायत के ग्राम सेहरा टोला और सकरवार के बीच में लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया है,जिससे किसान काफी परेशान है।बिजली आपूर्ति न होने से क़ई गांव में पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नही है,दूरदराज से किसान परिवार निस्तार और पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे है।क्षेत्रीय किसानों ने कैबिनेट मंत्री मीना सिंह,बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।मानपुर जनपद के क़ई गांव में भी ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित है,मानपुर क्षेत्र कृषि प्रधान होने की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति न होने से किसान खासा परेशान है,उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों को विधिवत जानकारी दी गई है,बावजूद इसके विद्युत आपूर्ति बहाल करने की दिशा में विभागीय प्रयास शून्य है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer