September 21, 2023 2:47 pm

मां जलहली धाम में अखंड कीर्तन पूर्णाहुति

Traffictail

हवन के कन्या भोजन कराकर किया गया प्रसाद वितरण

घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा सेहरा टोला में *जलहली धाम में *विराजमान शंकर* *भगवान जलहली सहित, मां काली माता*, *आसमानी माता, आदि शक्ति जगदंबा दुर्गा माता, पवनसुत हनुमान जी , भगवान राधा कृष्ण, जहां कल दिनांक 2-9 -2023 दिन शनिवार से समय 11:00 बजे करीब से शंकर भगवान भोलेनाथ जी की पिंडी को पानी में डूबा कर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। यह अखंड कीर्तन ग्राम सेहरा टोला एवं घोरमारा टोला के समस्त श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजन किया गया है ,आज दिनांक 3-9 -2023 को विधवत वेद मंत्रों द्वारा हवन, यज्ञ, कराकर पूर्णाहुति किया , पूर्णाहुति के साथ-साथ शंकर भगवान एवं इंद्रदेव भगवान से आए हुए श्रद्धालुगण अपनी अपनी मनोकामना की अर्जी लगाई ,तत्पश्चात पूर्णाहुति के बाद कन्या भोज कराकर प्रसाद वितरण किया । क्षेत्रवासियों श्रद्धालूगढ़ भारी संख्या में पधार कर बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किये, और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, एवं सहयोग प्रदान कर बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer