September 21, 2023 2:37 pm

स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम के घर से जब्त की सरकारी दवाइयां

Traffictail

अवैध तरीके से किया जाता था मरीजों का इलाज

तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस के साथ की छापामार कारवाई

बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां और सिरिंज की बरामद

दमोह शहर के नृसिंह मंदिर के समीप की गई कारवाई

दमोह।  स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दमोह शहर के नृसिंह मंदिर के समीप रहने वाली एक एएनएम के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां और सिरिंज बरामद की है। महिला से पूछताछ की जा रही है और पता किया जा रहा है कि इतनी सारी सरकारी दवाइयां उसके पास कहां से आई हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम की गई है। उक्त महिला के पास केवल डिग्री है वह कहीं नौकरी नहीं करती। सीएमएचओ डा. सरोजनी बैक ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि फुटेरा वार्ड नं चार नृसिंह मंदिर के समीप रहने वाली कमला खरे नाम की महिला के घर बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां रखी हैं और उसके द्वारा लोगों का इलाज भी किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने तीन सदस्यीय टीम बनाई और शुक्रवार की शाम महिला कमला खरे के घर छापा मारा जहां बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां और सिरिंज बरामद की गई है। इस दौरान डीएचओ डा. रीता चटर्जी भी मौजूद थी उन्होंने बताया कि महिला के पास एएनएम की योगयता है वह कहीं भी नौकरी नहीं करती। उसने बताया कि कोविड काल के समय उसकी ड्यूटी लगाई गई थी और उस दौरान उसे यह दवाइयां मिली थी। महिला से पूछताछ की जा रही है जांच टीम जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कारवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर महिमा जैन, तहसीलदार सोनम पांडे के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer