September 25, 2023 10:45 pm

अनूपपुर, कड़ी मेहनत और लगन से SMB Group में अंकिता ने हासिल किया गोल्ड रैंक

Traffictail

स्वामिनी लाइफ प्राइवेट लिमिटेड से जुड़कर नाम किया रोशन
लीडरषिप डेव्लपमेंट प्रोग्राम में शामिल होकर हासिल किया अवार्ड

अनूपपुर। कहा जाता है कि कड़ी मेहनत और लगन के कोई भी कार्य किया जाये तो सारे कार्य संभव हो जाते हैं ऐसा ही कुछ कर दिखया है चचाई निवासी अंकिता कुबड़े ने जिन्होंने एसएमबी ग्रुप में जुड़कर कंपनी की नीतियों के साथ कार्य करते हुये महज तीन से चार महीने में ही गोल्ड रैंक हासिल कर कंपनी में अव्वल रहीे हैं।


चर्चा के दौरान अंकिता कुबडे ने बताया कि बीते दिन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आयोजित हुये लीडरशिप डेव्लपमेंट प्रोग्राम में कंपनी ने सभी को नीतियों के बारे में बताया और आने वाले दिनों में किस तरह से काम करना है उसके लिये लोगों को जोड़ने के साथ ही उनके हौसले को बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। छिंदवाडा में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर काम के लिए अंकिता कुबड़े को गोल्ड रैंक मिला है। वहीं उन्होंने अबतक अपनी आईडी में 138 लोगों को जोड़ने के साथ ही लगातार काम कर रही हैं। मेडल मिलने के बाद उनके पति रिकेश कुबड़े परिवार व माता-पिता समेत उनके चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।


उन्होंने ने बताया कि स्वामिनी लाइफ प्राईवेट लिमिटेड से जुड़कर आज वह स्वावलंबी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि वह कंपनी से जुड़ने के बाद लगातार मेहनत करती रहीे हैं, घर का काम-काज निपटाने के बाद लगातार वह कंपनी के लिये काम करती रही हैं जिसके बाद ही उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि उनको उनके सीनियर्स सर, मैम का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा है, मुख्य रूप से पायल साहू, सुमित साहू, आयुषि तिवारी का पूरा मार्गदर्शन मिला है जिस कारण से वह लगातार उनके बताये हुये रास्ते में चलती रही और सफलता हासिल की है। आयोजित इस कार्यक्रम में उनके सीनियर्स में मुख्य रूप से नीलम श्रीवास्तव, गजानन श्रीवास्तव, योगिता सोनारे, रजनी मानकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं इस कार्यक्रम में सीनियर्स समेत लगभग 130 लोग शामिल हुये।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer