उमरिया। अनिल साहू। लोकायुक्त रीवा का छापा जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। 10 सदस्यीय टीम का छापा। शराब ठेकेदार से नई दुकान खोलने के लिए मांगी गई थी रिश्वत। जिला आबकारी विभाग कार्यालय के बंद कमरे में रीवा लोकायुक्त की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों से जो खबर मिल रही है,उसमें जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के पास से करींब लाख रुपये से ऊपर की रकम लेते ट्रेप की गई है। बताया जाता है कि जिले के मानपुर में शराब कारोबार से जुड़े ऋषि सिंह से रकम की डिमांड की गई थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने ट्रेप किया है।इस पूरे मामले में फिलहाल लोकायुक्त की ओर से मामले की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है, पर इतना ज़रूर है कि कलेक्ट्रेट के अंदर विभागीय स्तर पर इतनी मोटी रकम रिश्वत के रूप में लेना गम्भीर विषय है।*
