September 27, 2023 11:32 am

अनूपपुर, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कर रहा है राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

Traffictail

*शासकीय तुलसी महाविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कर रहा है राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन*


अनूपपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार का विषय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उच्च शिक्षा में स्वरूप एवं क्रियान्वयन की चुनौतियां’ है। यह आयोजन मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित । वेबीनार की संयोजक प्रोफेसर प्रीति वैश्य ने बताया कि कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध विद्वान अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे जिससे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों एवं उसकी बारीकियों को समझने में आसानी होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उच्च शिक्षा विभाग में लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमित भूषण द्विवेदी ने आयोजन के सबन्ध में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक आमूलचूल परिवर्तन है । यह अभी अपने प्रारम्भिक अवस्था में है, इसलिए इस विषय पर अधिकाधिक बौद्धिक अभ्यास की आवश्यकता है जिससे लोगों में इसके प्रति स्पष्टता रहे। इस वेबिनार का आयोजन गूगल मीट ऐप के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer