September 21, 2023 3:21 pm

अनूपपुर, महिला सशक्तिकरण समृद्ध समाज के लिए अपरिहार्य: डॉ आकांक्षा

Traffictail

*महिला सशक्तिकरण समृद्ध समाज के लिए अपरिहार्य: डॉ आकांक्षा*


26 अगस्त 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के. संत के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का दो दिवसीय आयोजन किया गया। प्रथम दिवस 25 अगस्त को राखी मेकिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित किया ।खुशबू राठौर (बीए द्वितीय वर्ष) ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम , मेघा वर्मा (बीए प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान तथा कुसुम केवट (एम.एस. सी. प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। “जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नारी की विविध रूप” थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में खुशी गुप्ता (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम, खुशबू राठौर (बीए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय तथा ज्योति कुशवाहा (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन के द्वितीय दिवस 26 अगस्त को डॉ.आकांक्षा राठौर ने विद्यार्थियों को महिला समानता तथा सशक्तिकरण के महत्व को समझाते हुए विभिन्न कानूनों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात “सशक्त नारी: समृद्ध समाज” थीम पर भाषण एवं “निर्भय भारत :सशक्त नारी ” थीम पर कविता लेखन तथा गीत गायन प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा विजयलक्ष्मी सिंह सिकरवार ने भाषण सहित स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीए प्रथम वर्ष के ही प्रियांशु अग्रवाल एवं दीक्षा मिश्रा ने भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । आशीष गुप्ता (बीए प्रथम वर्ष) ने इस मौके पर देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम में डॉ. गीतेश्वरी पांडेय, श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय, श्री शाहबाज खान, सुश्री पूनम धाण्डे एवं श्री विनोद कुमार ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई ।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति संयोजक श्रीमति प्रीति वैश्य ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer