September 27, 2023 10:16 am

घर में अकेली महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Traffictail

मृतिका के पति ने भी फांसी लगाकर दी जान

रायसेन। जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में शनिवार की देर रात घर में अकेली महिला खून से लथपथ हालत में मिलने पर सनसनी फैल गई । परिजन महिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतिका महिला श्रीमती उमादेवी कुर्मी 45 वर्ष के गर्दन और कंधे पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं , जिसके कारण अधिक रक्तस्राव होने से मौत होना मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, टीआई संतोष सिंह, सब – इंस्पेक्टर रंजना शर्मा, जितेंद्र सिंह रात में ही सिविल अस्पताल पहुंचे और जानकारी लेने के बाद घटनास्थल ग्राम फतेहपुर मृतका के घर का बारीकी से मुआयना करने में जुट गए।
अभी भी पुलिस बल गांव में डेरा जमाए हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतिका श्रीमती उमा देवी कुर्मी पति नर्मदा प्रसाद कुर्मी के दो पुत्र और दो बेटियां हैं ।दोनों बेटियां रामायण में शामिल होने किसी परिचित के यहां गई हुई थी ।
बेटे भी घर पर नहीं थे जिस समय घटना कारित की गई उस समय महिला घर में अकेली थी। बेटियों के रामायण जी से लौटने पर घटना का पता चला तब परिवार खून से लथपथ महिला को लेकर शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है और घटना का पर्दाफाश करने के लिए जी जान से जुटे हुई थे।

इसी दौरान आज रविवार की सुबह पता चला कि मृतिका का पति नर्मदा प्रसाद कुर्मी 50 वर्ष गांव के बाहर ग्राम कटंगी के पास खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्रथम दृष्टया मामला पति द्वारा पत्नी की हत्या कर फांसी लगाने का सामने आ रहा है, फिर भी पुलिस मामले की जांच करने के लिए बारीकी से जुटी हुई है।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के बताए अनुसार जांच में पाया गया है कि पत्नी की हत्या पति द्वारा किए जाने के बाद उसके द्वारा फांसी लगाकर जान दी गई है। परिजनों एवं बच्चों के कथन लिए जा रहे हैं ताकि हत्या एवं आत्महत्या के मामले का खुलासा हो सके ।

इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि महिला की हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं पति के द्वारा भी फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer