अनूपपुर। आखों से आसू निकलते आपने तो कई बार देखा होगा मगर आंख से पत्थर निकलना आपके लिए हैरान करने वाला है।
बीते दिन जिला अस्पताल में एक 15 साल की बच्ची को इलाज के लिए इसलिए लाया गया कि उसकी आंखों में से पत्थर निकल रहे हैं यह खबर अपने आप में काफी हैरान और परेशान करने वाली है लेकिन वीडियो को देखकर आप सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना सच है मामला अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम निम्हा बताया जा रहा है।
आंख में हो रही आई फ्लू की समस्या से हर कोई जूझ रहा है लेकिन क्या किसी की आंख से इस कदर पत्थर निकाल सकते हैं यह घटना मेडिकल साइंस के लिए भी चुनौती का विषय बनी हुई है। मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आंख में एलर्जी के चलते कई बार पठार आते हैं मगर ने मां की इस बच्ची की आंखों में आ रहे पत्थर और आंखों में कोई भी संबंध डॉक्टर को भी नजर नहीं आ रहा है।
15 वर्षीय निम्हा की रहने वाली सरस्वती को बीते कुछ दिनों से आंख में समस्या आ रही थी घर वालों को लगा कि इस समय लोगों को आई फ्लू की समस्या हो रही है घर वालों ने स्थानीय स्तर पर ही इलाज करना उचित समझा लेकिन धीरे-धीरे बच्चों की आंख से आंसू के साथ यह छोटे कंकर भी निकलने लगे जिसे तस्वीरों में भी सांप देखा जा सकता है। कनेत्र विभाग की माने तो यह घटना अपने आप में काफी अजीब है जिसे डॉक्टर जांच की बात कह रहे हैं डॉक्टर भी इस बात से हैरान है कि आखिरकार आंख में आई एलर्जी से किसी के आंखों से पत्थर कैसे निकाल सकते हैं मगर ऐसा हो रहा है अब डॉक्टर इसकी जांच करने की बात कह रहे हैं।
