September 21, 2023 2:28 pm

अनूपपुर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- शिक्षा में नया दृष्टिकोण और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : डॉ जे.के. संत

Traffictail

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- शिक्षा में नया दृष्टिकोण और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : डॉ जे.के. संत*

शासकीय तुलसी महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देशों को अपनाने के लिए एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों, मुख्य प्रस्तावनाएं और इसके प्रमुख पहलुओं के बारे में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पूनम धांडे के संयोजकत्व में किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के. संत के द्वारा 22 अगस्त 2023 को किया गया, एवं यह 24 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, जिनमें कमलेश चावले, विनोद कुमार कोल, ज्ञान प्रकाश पांडे एवं पूनम धांडे के द्वारा आयोजित विभिन्न सत्रों के माध्यम से शिक्षा प्राधिकृति में सुधार, छात्रों के विकास के नए मानकों इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे महत्वपूर्ण परिवर्तनों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एनईपी 2020 पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डॉ.जे.के. संत ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नई शिक्षा विधियों के साथ तकनीकी रूप से सशक्तिकरण करने में मदद करेगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer