घायल युवक को जंगल से निकाल अस्पताल पहुंचाए ग्रामवासी
राजनगर। घटना बिजुरी वनक्षेत्र अंतर्गत फुलवारी टोला की बताई जा रही है। जहां ग्राम फुलवारी टोला निवासी सम्पत पाल सुबह 7 बजे छतनी तोड़ने जंगल गया था। जहां, जंगल मे विचरण कर रहे भालू ने युवक पर हमला कर दिया व युवक सम्पत पाल का कान चबा गया। युवक के चिल्लाने पर ग्रामवासी जंगल पहुंचे व किसी कदर घायल युवक को जंगल से निकाले व 108 को सूचना दिए। ग्रामवासी रवि गौतम ने जानकारी दी कि समय पर 108 के न पहुँचने पर निजी वाहन से घायल युवक को बिजुरी अस्पताल पहुंचाया गया है इस घटना की जानकारी वन विभाग समेत घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। विदित होकि मध्यप्रदेस व छतीसगढ़ की सीमा पर स्थित जिला अनुपपुर के वनपरिक्षेत्र की सीमा जनकपुर,केल्हारी,अचानक मार सूरजपुर ,बाँधवगढ़,के जंगलों से जुड़ी होने के कारण अक्सर जंगली जानवर जैसे, चीता,भालू और जंगली हाथी विचरण करते हैं व अक्सर ग्रामीणों पर हमले की सूचना प्राप्त होती है।
