अनूपपुर। जिले के इमानदार चुपके ठेकेदार मुंह मिट्ठू एसडीओ एवं इंजीनियर दुर्गेश अग्रवाल,इंजीनियर रेशमा सिंह,पंचायत सचिव मनोज राठौर, पूर्व सरपंच,पूर्व पीसीओ ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार व्यंकटनगर में लगभग 30लाख का लीपापोती किया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लोकायुक्त में की गई थी उक्त मामलों की उच्च स्तरीय जांच हुई रिपोर्ट आने के बाद लोकायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने जैतहरी थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज करा दिया है।
