घटना में दो मजदूर हुए घायल
अनूपपुर। देर रात अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कमर्शियल डिपार्टमेंट में कम कर रहे मजदूर बुरी तरह आग में झुलस गए है। घटना सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण हुई है घटना के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है वहां पर कोयले से भरी सिगड़ी जलाई जा रही थी लेकिन बगल में रखे सिलेंडर से लिक हो रही गैस से मजदूर अनजान थे जिसके चलते सिगड़ी कि आग से गैस का संपर्क हो गया और एक धमाका हो गया। इस धमाके में 2 मजदूर घायल हो गए वही कमरे में लगे बिजली के बोर्ड यहां तक कि छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार रामनरेश पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी चचाई एवं प्रवीण गुप्ता पिता भुवनेश्वर गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी बरगवां दोनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अंदर ठेकेदार रावेंद्र शुक्ला के अंडर में काम करते हैं। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं ।