मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
अनूपपुर। प्रदेश भर में अलग-अलग कर्मचारी संघ लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं। इसी कड़ी में वेतन विसंगति ग्रैजुएटिंग पेंशन लाभ को लेकर प्रदेश भर में पटवारी संघ प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में अनूपपुर जिले में भी अपनी मांगों को लेकर पटवारी संघ ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
मध्यप्रदेश में लगभग 19000 पटवारी पदस्थ हैं जो 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार आज तक कार्य कर रहे विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पदस्थापना वाली भू अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई है। पटवारी वेतनमान 2800 ग्रेड पे वर्ष 2007 में घोषणा की गई थी जिसके पश्चात आज तक उनको ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पाया।
वेतनमान ग्रेड पे पदोन्नति भत्तों में बढ़ोतरी एवं समय-समय पर होने वाले परिवर्तनों को लेकर लगातार पटवारी संघ ने प्रदर्शन किया है लेकिन शासन द्वारा आज तक उनकी मांगों को लेकर किसी प्रकार की कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिसको लेकर एक बार फिर से पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं और जगह जगह पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्य कर रहे हैं।
पटवारियों के साथ उपेक्षित व्यवहार
पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष चेतन मरावी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लगातार प्रदेश भर के पटवारी के साथ उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है हमारे द्वारा लगातार अपनी मांग को लेकर कई बार राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रखी गई लेकिन आज तक हमारी समस्याओं का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया। सरकार लगातार हमारे साथ उपेक्षित व्यवहार कर रही है। मांग पूर्ण होने से पटवारी संघ अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
समयमान वेतनमान और ग्रेड पे की है मांग
पूर्व जिला अध्यक्ष गजराज सिंह मार्को ने कहा कि वेतनमान के साथ कार्य अनुसार 5200-20200+2800 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए और पटवारी संघ की महापंचायत बुलाकर प्रदेश भर के पटवारी की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ऐसे में प्रदेश भर के पटवारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
पटवारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह परिहार एवं सुधीर तिवारी ने बताया कि हम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहें है, यदि शासन द्वारा हमारे संबंध में कोई उचित निर्णय दिनांक 21 अगस्त तक नहीं लिया जाता है तो प्रदेश के प्रत्येक पटवारी स्वयं को ठगा सा महसूस करेंगे और प्रांतीय आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने में यह रहे शामिल
पटवारी संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले में भी मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों ने ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष चेतन मरावी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष गजराज सिंह मार्को, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबदन चौधरी, तहसील अध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, मूलचंद आर्मो, गंगाराम वर्मा, तीरथ प्रसाद प्रजापति, रूपनारायण प्रजापति एवं जिला सचिव वीरेंद्र मरावी समेत सैकड़ो पटवारी उपस्थित रहे।