September 21, 2023 1:34 pm

सियार के काटने से वृद्धा हुई घायल,

Traffictail

अनूपपुर। बिजुरी एवं तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी क्र,01 के कनवाही गांव में विगत तीन दिन पूर्व 58 वर्षीय वृद्धा जो घर के पीछे बाथरूम के लिए गई रही पर जंगल की ओर से आए एक जंगली सियार ने हमला कर घायल कर दिया जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया है जहां निरंतर तीन दिन से वृद्ध का उपचार जारी है चिकित्सकों के अनुसार वृद्ध अब खतरे से बाहर है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत जर्राटोला बीट के कनवाही गांव में 19 अगस्त की शाम 5 बजे 58 वर्षीय वृद्ध दुवासिया पनिका पति स्व,सोहन पनिका जो जंगल के किनारे कच्चा मकान बनाकर रहती है बाथरूम के लिए घर का पीछे का दरवाजा खोलकर निकली रही कि जंगल की ओर से आए एक जंगली सियार ने हमला कर दिया जिससे वृद्ध के दोनों हाथों की वाह,मुंह एवं ओठ में सियार के काटने से गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया कोतमा में ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर वृद्धा की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत उपचार प्रारंभ किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer