चार्टर्ड बस का टायर फटने से हुआ हादसा।
राजगढ़। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास मलावर जोड़ पर ब्यावरा से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस का टायर फट जाने के कारण रामू साइड जाकर नरसिंहगढ़ की ओर से आ रहे डंपर से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई मोहित 10 अन्य यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से नरसिंहगढ़ और ब्यावरा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया।
मलावर थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि रविवार को चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 9089 ब्यावर की ओर से भोपाल जा रही थी इसी बीच मलावर जोड़ के यहां बस का टायर फट जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर रांग साइड जाकर नरसिंहगढ़ की ओर से आ रहे डंपर से टकरा गई । इस भीषण सड़क हादसे में गुना निवासी एक यात्री सरफराज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई । वही 10 यात्री भी घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से ब्यावरा और नरसिंहगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया वही ड्राइवर पवन राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी अशोकनगर को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया। घायलों में आठ पुरुष व महिलाएं सामिल है।