September 21, 2023 2:36 pm

नप अध्यक्ष के बेटों ने भास्कर के पत्रकार पर किया चाकू से हमला

Traffictail

गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में किया भर्ती

हरसूद पुलिस ने अध्यक्ष के बेटों सहित उनके साथी पर दर्ज किया केस

खंडवा । मनीष गुप्ता। नगर परिषद अध्यक्ष के बेटों ने हरसूद में दैनिक भास्कर प्रतिनिधि के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। हरसूद थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। पत्रकार हरीश खंडेलवाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया पार्षद रानी बौरासी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के संबंध में हैंडपंप गायब होने की शिकायत की थी। इस खबर को समाचार पत्र में प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद नप अध्यक्ष मुकेश वर्मा के बेटे अजय वर्मा, विनय वर्मा ने पहले सोशल मीडिया पर देख लेने की धमकी दी। इसके बाद शनिवार शाम 7.15 बजे मेन रोड छनेरा में कमल खंडेलवाल की
दुकान में घुसकर इसी बात को लेकर अजय, विनय व तुषार ने मुझसे गाली गलौज की। अजय के पास देशी कट्टा, विनय के हाथ में चाकू और तुषार के हाथ में हर पल पाइप था । दुकान में घुसकर अजय ने देशी कट्टे फायर का प्रयास किया लेकिन हो नहीं पाया तो उसने हाथ में पहने हुए लोहे के पंच से मेरे मुंह पर मारा। विनय ने चाकू मारा और जान से मार दो कहते हुए तीनों ने मारपीट की। इस दौरान उन्होंने कमल खंडेलवाल की दुकान में तोड़फोड़ भी की। मारपीट में मुझे मुंह, हाथ, कंधे और सिर में चोट आई। घटना के समय मेरे साथ कमल खंडेलवाल, मुकेश ‘बौरासी, विजय यादव, राजेंद्र दीवान भी बैठे हुए थे। मारपीट होने पर कमल, राजेंद्र, मुकेश और विजय ने बीच-बचाव किया। इस मामले में हरसूद पुलिस ने अजय, विनय और तुषार ढबले के खिलाफ धारा 452, 294,323,427,506 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer