सूत्रों मिली जानकारी खुली नटवरलाल की पोल
शहडोल। अखिलेश मिश्रा। सोहागपुर के शर्मा जी शहडोल शिक्षा विभाग सोहागपुर में नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी की गई बुढार के आदर्श कॉलोनी के सी.ए सी के शर्मा जी के द्वारा 8 लाख की ठगी की गई जिसकी शिकायत बुढार थाने में पीड़िता के द्वारा की गई पीड़िता के द्वारा कई बार पैसा मांगने के बावजूद भी सी.ए.सी सोहागपुर के द्वारा कई बार ताल मटलो किया गया आखिरकार इतनी भारी रकम नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर ले गए अभी तक मुकदमा भी कायम नहीं हुआ पिछले कुछ वर्ष पहले रूद्र स्टेशनरी परी टिफीन के फर्जी बिल भी लगाए गए पुरानी कहावत बताई गई है कि छुपे कर्मचारी इतनी भारी रकम का बंदरबांट करते दिख रहे हैं नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख की वासुली पिछले कई वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर कनटरजेंसी के नाम से शर्मा जी के द्वारा करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी की गई शिक्षा विभाग की खुली पोल आखिर कर भारी रकम कैसे बन्दर बांट कर लिया जाता है सी.ए.सी में कार्यरत कर्मचारी की अगर रिजल्ट की जांच की जाए तो सी.ए.सी में कार्यरत कर्मचारी जेल की हवा खा सकता है।