September 27, 2023 9:56 am

घर के सार की दीवार तोड़कर चोर 7 नग बकरिया चोरी कर ले गए

Traffictail

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के नगर एवं ग्रामीण अंचलों में विगत दिनों दिन पर दिन बढ़ रही चोरियों की वारदातों से नगर एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिक दहशत की स्थिति में है वही निरंतर प्रयास के बाद भी पुलिस के पकड़ में चोर नहीं आ पा रहे हैं विगत रात छीरापटपर गांव में एक यादव के घर के अंदर गौशाला में बंधे सात बकरियां को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरों का पता न चलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराई ।
घटना के संबंध में पशु मालिक श्रीमती गोलकी बाई यादव पति चरण यादव,निवासी वार्ड नंबर 14 छीरापटपर ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि घर के गौशाला में 7 नग बकरियों को गेरमा-रस्सी से बधां देखा देर रात 1 बजे के लगभग आवेदिका गोलकी बाई यादव बाथरूम के लिए उठी तो नजर पड़ने पर देखी कि गौशाला में बंधे 7 नग बकरियां जिसमें तीन नग बकरा एवं चार नग बकरिया गायब रही हैं।
बकरियों की तलाश की लेकिन शनिवार की देर शाम तक चोरी गए बकरियों की जानकारी नहीं मिल सकी इस बीच पशु मालिक द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में चोरी गई बकरियों की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer