September 25, 2023 11:02 pm

कांग्रेस नेता के विरोध में कार्यकर्ता ने अपने कपड़े में लिखाया मैं राक्षस हुँ

Traffictail

अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति जो अपने कपड़ों में मैं राक्षसों हुँ,लिख कर पूरे शहर में घूम रहा हैं। जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का विरोध करने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया है।

दरअसल संजय कुमार शिवहरे पिता स्वर्गीय जगन्नाथ शिवहरे उम्र 48 वर्ष उन्होंने अपने टीशर्ट में मैं राक्षस हूँ, भाजपा वोटर लिखकर पूरे शहर में घूम रहे हैं। जो कि पूरे अनूपपुर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनसे जब बात की गई , तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो भाजपा को वोट देता है, वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं। रणदीप सुरजेवाला के बयान का मैं विरोध कर रहा हूं और जब तक वह माफी नहीं मांगते ,तब तक मैं टीशर्ट पहनकर पूरे शहर में विरोध करूँगा। उन्होंने कहा कि मैं जब से वोट देने लायक हुआ। तभी से मैं भाजपा को वोट दे रहा हूं। मैं और मेरी पूरी फैमिली भाजपा को वोट देता है । उनके बयान से मेरे भावनाएं आहत हुई हैं । क्या मैं राक्षस हूं? इसी का मैं विरोध जताने के लिए मैंने अपने शर्ट में मैं राक्षस लिखा हूँ। ताकि मैं उनके बयान का विरोध कर सकूं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगते या जब तक मतदान नहीं हो जाता । मैं ऐसे ही लिखा कर घूमता रहूंगा । मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व क्षमता के बारे में देश ही नहीं विश्व जानता हैं। मैं रणदीप सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं ,क्या मोदी जी को वोट देना राक्षस हो जाता हूं?

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer