उमरिया। अनिल साहू। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल एवं फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये । उक्त निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस को थाना नौरोजाबाद के प्रकरण में साल भर से फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, दिनांक 15.05.2022 को फरियादी रामू हरिजन निवासी विंध्या कालोनी द्वारा थाना नोरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात आरोपी द्वारा रात को घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामग्री चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 196/22 धारा 457,380 ताहि कामय कर विवेचना में लिया गया था । विदित हो कि विवेचना के दौरान पूर्व में घटना में सम्मिलित सूरज एवं राहुल सिंह दोनो निवासी विंध्या कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया था प्रकरण में केवल एक आरोपी नितिन पटेल फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा 2000/- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था । पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 18.08.2023 को फरार अंतिम आरोपी नितिन पटेल उम्र 23 साल निवासी नौरोजाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना नोरोजाबाद से उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि संदीप शुक्ला, प्र.आर. लखन पटेल, प्र.आर. राजेश दुबे, प्र.आर. आशीष गवले, प्र.आर. अभिषेक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
