रिटायर्ड शिक्षक की पेंशन स्वीकृत कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत।
दमोह। प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक को सागर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के हटा विकासखंड के लुहारी मिडिल स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले लक्ष्मी कोरी ने बताया की नवंबर माह में रिटायर्ड होने के बाद अपनी पेंशन के लिए आवेदन किया था। जिला शिक्षा कार्यालय के बाबू अभिषेक जैन ने पेंशन प्रकरण बनाने के बदले रिटायर्ड शिक्षक से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी।
परेशान रिटायर शिक्षक ने लोकायुक्त में 28 जुलाई को शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने परीक्षण किया और शुक्रवार को आरोपी लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी कोरी ने बताया कि जनवरी माह से लेकर अभिषेक जैन के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। पहले 15-20000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं। कई बार निवेदन भी किया, लेकिन अभिषेक जैन नहीं माने। आखिरकार 5000 रिश्वत देने की बात तय हुई और पिछले महीने मैंने सागर लोकायुक्त में जाकर इसकी शिकायत कर दी। शुक्रवार दोपहर कार्यालय के पास आरोपी लिपिक ने मुझे बुलाया और अपनी कार में बैठा लिया। मेरे दस्तावेज देखे और पैसे ले लिए। इसके बाद मुझे छोड़ दिया। टीम पहले से मौजूद थी जिसने आरोपी लिपिक को दबोच लिया है। पीड़ित शिक्षक ने कहा कि आरोपी ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था। आज यदि कार्रवाई नहीं होती तो मैं मर जाता।
लोकायुक्त टीआई अभिषेक वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर आरोपी लिपिक अभिषेक जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।